एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पीपल के वृक्ष की मान्यता है, कि इसमें ब्रह्मा जी का वास है। साथ में पीपल शुद्ध वातावरण के लिए शुद्ध हवा भी देते है। पीपल और चंदन को औषधीय वृक्ष भी माना जाता है।

यह विवाह शादियों में भी काम आता है। लोग इस वृक्ष को कम ही लगाते है। परन्तु जिला की लम्बलू के पास के रोआना बल्यूट गांव के 11 दोस्तों जयपाल, मनोज, विनोद, मिन्टू शुभम ने मिल कर डुगली मंदिर, आईटीआई रोड व अपने गांव की जमीन पर 11 पीपल के व चंदन के वृक्ष लगाए हैं।
Leave a Reply