एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पतलीकुहल में टू-लेन का निर्माण कार्य के चलते नालें के समीप सरकारी जमीन पर बना मकान की जमीन धंसने के कारण मकान गिर गया है। जिसकी जद में दो महिलाए आ गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए मनाली अस्पताल पहुंचाया गया।
पतलीकुहल में टू-लेन का निर्माण कार्य के चलते नालें के समीप सरकारी जमीन पर बना मकान की जमीन धंसने के कारण मकान गिर गया है। जिसकी जद में दो महिलाए आ गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए मनाली अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी दया राम ने बताया कि टू-लेन के निर्माण कार्य के चलते एनएचएआई व पुलिस के द्वारा मकान खाली करने के लिए कहा गया था। उसके बाद मकान का सामान भी इन्होंने उठा दिया। मकान भी खाली कर दिया था। आज सुबह भी करीब साढे आठ बजे उनको आगाह किया गया था।
जिसके बाद सवा नौ बजे के आसपास कुंती देवी और वीनु मकान के पास किसी काम से गई थी। अचानक मकान गिरने से दोनों घायल हो गई है।उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया गया है।
Leave a Reply