एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। पुलिस ने मणिकर्ण सड़क में जच्छणी के पास नाकाबंदी के दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक एसआई अपनी टीम के साथ जच्छणी के पास नाकाबंदी में थे।
इस दौरान एक युवक पैदल चल रहा था उसकी शक के आधार तलाशी ली तो उसकी जेब से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिसकी पहचान बदाह निवासी अजय कुमार के रूप में हुई और चरस तस्कर को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बतायाकि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार चल रही है। जिससे हर दिन नशा तस्कर पकडे जा रहे है।
उन्होंने कहाकि युवाओं में सिंथेटिक ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है। जिससे हेरोइन व कोकिन एलएसडी पेपर का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी व गशत कर नशा तस्करों पर कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। जिससे समाज में नशे की बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।
20 ग्राम हेरोइन के साथ बदाह का युवक गिरफ्तार….
by
Tags:
Leave a Reply