एमबीएम न्यूज़ / ऊना
हरोली पुलिस थाना के तहत गांव बाथू से एक 15 वर्षीय नाबालिगा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों ने मामले में आनंदपुर साहिब में रह रहे एक प्रवासी युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मामले को लेकर टीम को भी सम्भावित स्थानों पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बाथू निवासी विजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसे उन्होंने हर सम्भावित स्थानों पर ढूंढा, लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा। हार कर परिजनों ने पुलिस की मदद मांगी है।
परिजनों को शक है कि आनंदपुर साहिब पंजाब में रहने वाला एक युवक रवि कुमार निवासी यूपी ने उनकी लाडली का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस भी लापता कि तलाश में जुट गई है। उधर डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
15 वर्षीय युवती लापता, परिवार ने आनंदपुर साहिब के युवक पर जताया शक
by
Tags:
Leave a Reply