बिजली बोर्ड में चरणबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं 800 पद : अनिल शर्मा

एमबीएम न्यूज़/ केलांग
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि विभाग में खाली पदों को चरणबद्व तरीके से भरा जा रहा ह तथा 800 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी उन्होंने परिधि गृह केलांग में दी। वह आज एक दिन की नीजि यात्रा पर केलंग आए थे। उन्होंने कहा कि थरोट पावर हाऊस के डैम से गाद की निकासी का कार्य एक दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा ताकि यह पावर हाऊस पूरा विद्युत उत्पादन करेगा।
उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में विद्युत आपूर्ति के लिए मनाली से भी 33 केवी की लाईन से विकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा थरोट पावर हाऊस में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो मनाली से विद्युत आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा पावर पालिसी में बदलाव किया गया है।
उन्होंने कहा कि विभाग में विद्युत उपकरण खरीदने का कार्य युद्य स्तर पर किया जा रहा है। ताकि किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग के बन जाने से लहौल घाटी में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी तथा इससे यहां की आर्थिकी भी सुदृढ होगी। उपायुक्त अमर नेगी ने ऊर्जा मंत्री का शीसू पंहुचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर डीएसपी हरीष कुमार शर्मा, विद्याुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *