एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने गुरुवार को जय बाबा पंजपीर सेवा संघ जिला हमीरपुर के पहले जत्थे को अमरनाथ यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जय बाबा पंजपीर सेवा संघ लगभग पिछले आठ वर्षों से लगातार जम्मू के मानेसर में यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था करता है।
संघ के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से यह व्यवस्था की जाती है। यह संघ सरकार द्वारा पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि शिवनगरी के ब्रह्मलीन मंहत बाबा ब्रह्मदास की प्रेरणा से ही सारा आयोजन किया जाता है।
श्रद्वालुओं के लिए नि:शुल्क लंगर एवं ठहरने की व्यवस्था की जाती है। चेयरमैन अजय शर्मा ने यात्रियों को शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि संघ को इस पुण्य कार्य के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भोरंज वीडीसी के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, अनिल कौशल, चमन लाल, अनिल कुमार, रविंद्र सिंह, हरसुख, मनोज कुमार, रवि शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी