एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को किया रवाना

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने गुरुवार को जय बाबा पंजपीर सेवा संघ जिला हमीरपुर के पहले जत्थे को अमरनाथ यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जय बाबा पंजपीर सेवा संघ लगभग पिछले आठ वर्षों से लगातार जम्मू के मानेसर में यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था करता है।

जत्थे के साथ अजय शर्मा सामूहिक चित्र में

संघ के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से यह व्यवस्था की जाती है। यह संघ सरकार द्वारा पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त है। उन्होंने बताया कि शिवनगरी के ब्रह्मलीन मंहत बाबा ब्रह्मदास की प्रेरणा से ही सारा आयोजन किया जाता है।
श्रद्वालुओं के लिए नि:शुल्क लंगर एवं ठहरने की व्यवस्था की जाती है। चेयरमैन अजय शर्मा ने यात्रियों को शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि संघ को इस पुण्य कार्य के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर भोरंज वीडीसी के उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, अनिल कौशल, चमन लाल, अनिल कुमार, रविंद्र सिंह, हरसुख, मनोज कुमार, रवि शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *