एमबीएम न्यूज़ / बददी
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला से कांवड़ियों के दल पवित्र गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। लगभग आधा दर्जन स्थानों बटेड़, बलयाणा, झाड़मजारी, हरिपुर संडोली, कुंजाहल से कांवड़ियों के दल हरिद्वार रवाना हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ विदा किया। सबसे पहले ग्राम पंचायत बरोटीवाला के बलयाणा व बटेड़ से कांवड़ियों का दल रवाना हुआ।
जिन्हें स्थानीय उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने हरि झंडी देकर रवाना किया। कांवड़ियों में शामिल अनिल शर्मा, राम जी, धीरज शर्मा, सुरेश शास्त्री, भुपनेश, कमल कुमार, राम गोपाल, सूरज, धीरज, ज्ञान चंद, विजय दीपक , अनु, बबलु, रघुवीर, सिकंदर, देवेंद्र, हैपी, संजु, अमित ,बिक्की, मनोज व झाड़माजरी से हरबंस ठाकुर, निर्मल ठाकुर, सुखविंद्र सुक्खा, काला, रमेश, जीतराम, शेर सिंह, मदन लाल, जिया लाल समेत अनेक लोगों का कहना है, कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हम सावन के इस पवित्र माह में हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार गये व शिवरात्रि के दिन वापिस बी.बी.एन. पहूंचेंगे व भोले को पवित्र गंगा जल अर्पित करेंगे।
बददी से पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर दो एक दल गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। झाड़माजरी से हरिद्वार गये काबडिय़ों के दल को जून अखाड़ा हरिद्वार के महंत श्री जीवन गिरी जी महाराज ने रवाना किया। इस मौके पर निर्मल ठाकुर, सुरिंद्र झाड़माजरी, रविंद्र कुमार, राजकुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी