एमबीएम न्यूज़ / बददी
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला से कांवड़ियों के दल पवित्र गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। लगभग आधा दर्जन स्थानों बटेड़, बलयाणा, झाड़मजारी, हरिपुर संडोली, कुंजाहल से कांवड़ियों के दल हरिद्वार रवाना हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ विदा किया। सबसे पहले ग्राम पंचायत बरोटीवाला के बलयाणा व बटेड़ से कांवड़ियों का दल रवाना हुआ।

बटेड़ में कांवड़ियों का दल पवित्र जल लेने के लिए हरिद्वार रवाना
बददी से पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में वार्ड नंबर दो एक दल गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। झाड़माजरी से हरिद्वार गये काबडिय़ों के दल को जून अखाड़ा हरिद्वार के महंत श्री जीवन गिरी जी महाराज ने रवाना किया। इस मौके पर निर्मल ठाकुर, सुरिंद्र झाड़माजरी, रविंद्र कुमार, राजकुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।