एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
भुंतर-मणिकर्ण सड़क में सरसाड़ी के समीप एक स्वीफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान सुरजीत सिंह और मेध राज सिंह निवासी सिंगरेडी जिला मानसा (पंजाब) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण की तरफ से पंजाब के दो युवक बाइक में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान भुंतर की तरफ से एक स्वीफ्ट कार तेज रफ्तार से आई। सरसाड़ी के समीप मोड़ पर सीधी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए। जिससे उनकी टांगों में गंभीर चोटें आई।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवाओं को किसी अन्य वाहन में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। एसपी कुल्लू शालिनी अग्रिहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। घायलों का कुल्लू अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
Leave a Reply