नीना गौतम/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ सीपीएस ओलंपियड्स का आयोजन करेगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। यह जानकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी। इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए उन्होंने कुल्लू में एक बैठक का आयोजन भी किया। आयोजन के लिए कार्यकारिणी का भी गठन किया।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को संघ द्वारा एक किट दी जाएगी, जिसमें प्रतियोगिता की सारी सामग्री व किताबें होगीं। उन्होंने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर होगी। स्कूल में जो बच्चे इस प्रतियोगिता को जीतेंगे उनका चयन जिला स्तर के लिए होगा। उसके बाद जो बच्चे जिला स्तर में टॉप करेंगे उनका चयन राज्य स्तर के लिए होगा।
राज्य स्तर पर प्रदेश भर के हर जिला से चयनित प्रतिभागी भाग लेंगें और यह आयोजन भव्य होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी टॉप करेंगे उनका चयन राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा। राष्ट्र स्तर पर प्रतियोगिता को जीतने वाले छात्रों को नगद ईनाम के अलावा गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। इस प्रतियोगिता स्कूल स्तर से राष्ट्र स्तर तक भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल से नवाजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अन्य कई राज्यों में यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। अब हिमाचल प्रदेश में यह आयोजन किया जा रहा है। यह एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है और इसमें पहली से बारहवीं तक के सभी बच्चे भाग ले सकेंगे। इसके लिए संघ के कार्यकर्ता प्रदेश के हर सरकारी व निजी स्कूलों से संपर्क कर रहे हैं।
Leave a Reply