सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर के बामटा में एक महिला को फ़र्ज़ी कॉल द्वारा आनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत महिला द्ववारा थाना सदर में करवाई गई है। बामटा निवासी इंदिरा वर्मा पत्नी ओम प्रकाश ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति की कॉल आई।
कहा कि मै बैंक कर्मी बोल रहा हूँ। आपका पैन नंबर बैंक खाते से लिंक करना है इसलिए अपना पैन नंबर दो, लेकिन उसने मना कर दिया तो उसने कहा कि आपका खाता बंद हो जाएगा। इसी डर से अपना पैन नंबर व अन्य जानकारी दे दी, इसके शातिरों ने खाते से 48 हजार रुपये उडा लिए थे।
महिला का कहना है कि उसकी पेंशन इसी खाते में आती है। एसपी अशोक शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
Leave a Reply