एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
उपमण्डल आनी के अंतर्गत पुलिस ने सीता राम और योगराज दो व्यक्तियों से 10.30 ग्राम चिट्टा और 31 हजार 800 नकदी बरामद की है। डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने बताया कि एसएचओ ब्रो धर्म सिंह और उनकी टीम ने रूटीन चैकिंग के दौरान ओडाधार-पाली सड़क पर दोनों से चिट्टा और नकदी बरामद की।
डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि सीता राम जगतखाना का रहने वाला है। गत माह 15 जून को भी चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। जबकि उसके करीब दो सप्ताह बाद ही सीता राम को झाखड़ी में भी पकड़ा था। जबकि योगराज रामपुर के देवठी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास से एक मोबाइल के बराबर ही वजन करने वाली मशीन, रैपर आदि भी बरामद किए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Leave a Reply