NSS स्वयंसेवियों को बताए नशे के दुष्प्रभाव….

एमबीएम न्यूज़/सुंदरनगर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन बुधवार को बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में सहायक लोक संपर्क अधिकारी मंडी कुलदीप गुलेरिया ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित होकर एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित किया।

एनएसएस शिविर में भाग लेते छात्र-छात्राएं एक सामूहिक चित्र में

    उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृति से स्वयं को दूर रखें। समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। साथ ही समाज के हर वर्ग को इस बुराई से दूर रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशे के कारण लाखो-करोड़ों जिंदगी तबाह हो रही हैं। अगर समय रहते इसे रोका नहीं गया, तो गंभीर परिणाम भूगतने होंगे।

   वर्तमान में युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे भी इसकी गिरफ़्त में आ रहे हैं। इससे पूर्व विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों ने बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों को विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की। इसमें एडीओ जितेंद्र नायक ने मृदा परीक्षण व फसलों पर प्रयोग करने वाली दवाईयों, कृषि क्षेत्र में रोजगार संबंधी जानकारी दी।

    फायर अधिकारी दिनेश सागर ने आग लगने के कारण, बचाव के उपाय व आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृष्ण चंद, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रेम लाल, ललिता, करूणा शर्मा, अश्वनी गुलेरिया, वीना धीमान, रमेश राणा व मीरा देवी उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *