एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना बंगाणा के तहत मंदली पंचायत के गांव डोहक में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दपंति लहुलूहान हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया, जहां से बाइक चालक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार निवासी संहाल अपनी पत्नी अंजली के साथ बाइक पर मंगलवार देर रात डोहक गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक व सवार पत्नी बुरी तरह से जख्मी होकर नीचे गिर गए। ग्रामीण गाड़ी टकराने की आवाज सुनकर सड़क पर पहुंचे, तो वहां पर दपंति खून से लथपथ पड़े हुए थे।
ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद संजीव कुमार को डाक्टरों द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। बंगाणा के पुलिस निरीक्षक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply