तीर्थन घाटी में प्राईमरी स्कूल भवन पर गिरी पहाड़ी, भवन क्षतिग्रस्त…

एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
उपमंडल के अर्न्तगत तीर्थन घाटी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुशैनी के भवन पर सड़क कटाई करते समय पहाडी गिर गई। जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया। भवन पर गिरी चटटानों से स्कूल का कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल का सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
गौरतलब है कि इन दिनों स्कूलों में छुटटीयां चल रही है। जिस कारण हादसे के वक्त स्कूल में कोई भी छात्र मौजूद नहीं था।

     अन्यथा यह हादसा बच्चों की जान पर भी भारी पड़ जाता। इस बावत स्कूल की मुख्य अध्यापिका घनश्यामा देवी का कहना है कि गुशैणी तिन्दर डिंगचा सड़क की मशीन स्कूल भवन के पीछे पहाडी से चट्टान को हिला रही थी। तभी अचानक पहाड़ी का मलवा और चटटानें स्कूल के लेंटर पर आ गिरी। जिससे स्कूल का भवन तबाह हो गया। स्कूल प्रबंधन ने इस लापरवाही के लिए ठेकेदार ऑपरेटर को जिम्मेवार बताया है।
बंजार वीईपीओ तारा चन्द कौशल ने बताया कि लापरवाही के कारण स्कूल भवन को क्षति पहुंची है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *