एमबीएम न्यूज़ / ऊना
सदर थाना के तहत पुराना होशियारपुर रोड पर एक युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने बाईक सवार एक युवक को पकडऩे में सफलता हासिल की, जबकि दूसरा साथी मौका पाकर फरार रहने में कामयाब रहा। युवक से पकड़े गए चिट्टे की मात्रा 11.24 ग्राम है। आरोपी युवक की पहचान रजत राणा उर्फ राजा निवासी सेखोवाल गढ़शंकर के रुप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। एएसपी ऊना विनोद धीमान स्वंय पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ में जुट गए है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है, कि आरोपी चिट्टे की खेप कहाँ से लाया था। आगे किसे इसकी सप्लाई दी जानी थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को ज़िला पुलिस होशियापुर रोड पर नाके के दौरान तैनात थे। इस दौरान पुलिस ने बाईक सवार युवकों को बिना हैलमेट होने के चलते रोका। पुलिस ने बाईक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को बाइक से 11.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दुसरा आरोपी तुंरत बाईक सहित फरार हो गया।
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
ऊना में 11.24 ग्राम चिट्टा बरामद….
by
Tags:
Leave a Reply