बधाई : मॉडल स्कूल भुठी के दो छात्रों का जवाहर नवोदय के लिए चयन

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल भुठी के दो छात्रों का चयन जवाहर नवोदय स्कूल के लिए हुआ है। 6वीं कक्षा के लिए आयोजित परीक्षा में स्कूल के दो छात्र नमिता ठाकुर, डिंकुल ठाकुर ने परीक्षा पास कर एक बार फिर से स्कूल को सुर्ख़ियों में ला दिया हैं। बच्चों की सफलता पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमर कटोच व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी हैं।

जेएनवी में चयनित छात्र

प्रबंधन समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि स्कूल की गौरवशाली परम्परा का इन छात्रों ने आगे बढाया हैं। पूरी लगघाटी की 12 पंचायतों में से इन दो छात्रों का ही चयन हुआ है। दोनों ही भुठी स्कूल के छात्र हैं।
प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों के भविष्य की मंगलकामना करते हुए, कहा कि उनके चयन से एक बार फिर सिद्ध हो गया है, कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। स्कूल के लिए यह गौरव की बात है। प्राइमरी स्कूल भुठी की मुख्याध्यापिका निर्मला देवी व अध्यापिका लुदरी देवी ने भी दोनों छा़त्रों के चयन पर  खुशी व्यक्त की है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *