उपमंडल अंब के तहत दिलवां में बाइक की टक्कर से रेहड़ी चालक जख्मी हुआ है। घायल को 108 रोगी वाहन की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर बाइक सवार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमनाथ निवासी दिलवां पिछले काफी समय से सड़क किनारे गोल गप्पे की रेहड़ी लगाता था। शुक्रवार शाम वापिस घर जा रहा था कि इसी दौरान पिछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में सोमनाथ घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों व 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत में सुधार आया है।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Leave a Reply