नशा निवारण केंद्र में भरा जाएगा अकाउंटेंट सह क्लर्क का पद….

एमबीएम न्यूज़/धर्मशाला

जिला रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा धर्मशाला स्थित प्रयास भवन में संचालित नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र में अकाउंटेंट सह क्लर्क का एक रिक्त पद भरा जाना है। यह पद अनुबंध आधार पर एक वर्ष के लिए भरा जाएगा। जिसके लिए हर माह 5800 रुपए का निश्चित मानदेय दिया जाएगा।

    अनुबंध साल दर साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है। यह जानकारी जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने दी। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से वांछित दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन बंद लिफाफे में 16 अगस्त, 2018 तक जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव के धर्मशाला स्थित कार्यालय में पहुंचाने का आग्रह किया है।

    उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए रैड क्रॉस की वेबसाईट www.redcross.org और कांगड़ा प्रशासन की वेबसाईट hpkangra.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार जिला रैडक्रॉस सोसायटी के दूरभाष नंबर 01892-224888 और 01892222940 पर भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *