एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
हमीरपुर पुलिस ने चरस सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक बोध राज जब थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर बाई पास चौक से पक्काभरो की तरफ जा रहे थे तो एक लड़का पक्का भरो बाई चौक की तरफ से आ रहा था जो पुलिस की गाड़ी को देखकर पीछे की तरफ मुडकर भागने लगा।

Demo Pic
शक होने पर उसे कर्मचारियों की सहायता से काबू किया। पूछने पर उसने अपना नाम गौरव जीत सिंह हाऊस न0 206, बार्ड न0 03 प्रताप नगर हमीरपुर जिला हमीरपुर बतलाया । तलाशी के दौरान उससे 46.30 ग्रामचरस व 2 ग्राम स्मैक ब्रामन्द हुई । आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया जा रहा है ।