एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ की बैठक 23 जुलाई को बचत भवन कुल्लू में रखी गई है। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरपी ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन भारद्वाज, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल व चेयरमैन त्रिलोक चंद ने देते हुए बताया कि इस दिन मानव की सेवा व उनके अधिकारों बताने और उन तक पहुंचाने का एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रश्मि अग्रवाल व मनीष राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ द्वारा सारे भारत के नागरिकों के मानव अधिकार, शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि आदि के बारे में जागरूकता अभियान चलाए जाने के बारे में अवगत करवाएंगे और सदस्यों को इसकी शपथ दिलवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र कमेटी, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
Leave a Reply