नीना गौतम/कुल्लू
नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएसन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम को ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल का प्रबंध सचिव बनाया गया है। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल ने उन्हें अपना प्रबंध सचिव (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी) मनोनीत किया है। गिल्ड के सभी सदस्यों ने गौतम को नई नियुक्ति की जन्मदिन के साथ-साथ इस परिवार में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद दी हैं।
गौतम अपनी इस नई जिम्मेदारी को एक चुनौती समझ कर निभाएंगे। यह निर्णय आज 18 जुलाई 2018 को उपस्थित सदस्यों जिनमें जयदेव विद्रोही के अतिरिक्त सतीश चंद्र कौड़ा, डॉ. सूरत ठाकुर, बिंदू शर्मा, कुल्लू चैप्टर प्रेसिडेंट शिव सिंह पाल, दवेंद्र गौड़, इंदु शर्मा इत्यादि ने ध्वनि मत से पारित किया। ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल के वाईस प्रेसिडेंट दीपक कुल्लवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल साहित्यकारों का एक बहुत बड़ा मंच है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को साहित्य के सजग प्रहरियों का प्रबुद्ध वर्ग ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ हिमाचल के राज्यस्तरीय अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। यह राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन पालमपुर के केएलबी कॉलेज में होगा। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदान किए जाने वाले की चयन समिति की अनुशंसा पर अलंकरण समारोह में प्रदत्त सम्मानों की घोषणा के साथ कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह 5 अगस्त 2018 को केऐलबी कॉलेज पालमपुर के सभागार में होगा।
चर्चित विभूती डॉ सुशील कुमार फुल्ल मुख्यातिथि होंगें। मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। जिन विभूतियों को अथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल के अवार्ड से सम्मानित करना है, उनमें नाम ऐनआर हितेषी घुमारवीं चर्चित इतिहासकार, आशा शैली लालकुआं नैनीताल साहित्य जगत की बहुमुखी प्रतिभा, राजेंद्र राजन हमीरपुर चर्चित ख्यातिप्राप्त साहित्यकार तथा प्रकाशक, स्तम्भकार, फ़िल्म प्रोडक्शन में एक नाम, त्रिलोक मेहरा भवारना पालमपुर चर्चित कहानीकार साहित्य में गहरी पैठ, स्व.कमला भारद्वाज सेंज जिला कुल्लू (मरणोपरांत) कुल्लू की प्रथम लोकगायिका और रेडियो सिंगर शामिल हैं। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा।