एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चरस व हेरोईन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में भुंतर पुलिस ने मलाणा के धारा बेहड निवासी 40 वर्षीय देवा राम के कब्जे से 210 ग्राम चरस बरामद की। देवा राम को पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के जच्छणी में गश्त के दौरान शक के आधार पर तलाशी ली थी। इस दौरान उसके कब्जे से चरस बरामद की गई।
जबकि दूसरे मामले में हरि सिंह नाम के एक व्यक्ति से 29 ग्राम हेरोईन बरामद की। जबकि गिरधारी लाल को भी मणिकर्ण घाटी के जच्छणी में 35 ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस व हेरोईन को अपने कब्जे में ले लिया है।
Leave a Reply