जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में बुधवार रात्री को एक और कामयाबी हाथ लगी है।
Demo Pic
बुधवार रात्री को बरमाणा थाना के अंतर्गत आने वाले खारसी चौक पर पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल (HP 33A – 9596) भीमसेन सपुत्र अच्छर सिंह निवासी समतयाडी डाकघर कन्धर जिला सोलन उम्र 27 वर्ष व कमलेश पुत्र छबील चंद गांव करोग डाकघर कन्धर जिला सोलन उम्र 24 वर्ष से 34. 25 ग्राम चरस बरामद की। दोनों के खिलाफ थाना बरमाणा में धारा 20 (29) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Leave a Reply