एमबीएम न्यूज़ / धर्मशाला
शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधवार को शाहपुर क्षेत्र के नागनपट्ट गांव में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए 6 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। सभी संबंधित विभागों को अगले दस दिन के भीतर निर्माण से जुड़े अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए कहा गया है। उन्होंने उपमंडलाधिकारी शाहपुर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित विभाग जल्दी से सभी औपचारिकताएं पूरी करें ताकि निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी शुरू किया का सके । गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्री के प्रभावी प्रयासों से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने पहले ही शाहपुर प्रवास के दौरान नागनपट्ट गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी।
सरवीन चौधरी ने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर दे रही है। स्वास्थ्य संस्थानों के ढांचागत विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहरों के साथ-साथ दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक लेकिन किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त चिकित्सक एवं सहायक स्टाफ तैनात करने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। सरकार ने इसके लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 2302 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसे पहले, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने सलोल पंचायत के काथला माता मन्दिर में शत चंडी यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। उन्होंने माता के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। मन्दिर परिसर के नजदीक मुश्कि कपूर का पौधा लगाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के विकास अथवा निर्माण कार्य आवश्यकता के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा मन्दिर कमेटी के प्रधान टेक चंद ने मन्दिर आगमन पर मंत्री का आभार जताया। कमेटी के सदस्य कैप्टन वकील सिंह, नवनीत शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। सदस्यों मन्दिर कमेटी की ओर से शहरी विकास मंत्री को माता की फ़ोटो भेंट की।
इन कार्यक्रमों में उपमंडलाधिकारी शाहपुर जगन ठाकुर, विभिनन पंचायतों के जनप्रतिनिधि, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण संजीव महाजन, मंडलाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, योग राज चड्डा, अश्वनी चौधरी, तिलक शर्मा प्रीतम चौधरी, रमेश, उपिंदर, संतोष, ओमप्रकाश के अलावा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व स्थानीय लोग उपस्थित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।