एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
जिला दंडाधिकारी डा0 ऋचा वर्मा ने पूर्व की सभी अधिसूचनाओं का अधिक्रमण करते हुए एलपीजी रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्र्रिव्यूशन आदेश 2000 के अंतर्गत आदेश पारित कर जिला में नए एलपीजी सिलेंडर वितरण रूट चार्ट की अधिसूचना जारी की है। आदेश के अनुसार हमीरपुर गैस सर्विस हमीरपुर प्रति माह पहले तथा तीसरे सोमवार को सुबह 10 बजे से अणुकलां तथा बराड़बल्ह में गैस सिलैंडरों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। इसी प्रकार यह एजेंसी स्थानीय वार्ड नम्बर4, 6 तथा 8 में हर महीने सोमवार को, सलासी, झनियारी, जोल सप्पड़ में हर माह के पहले तथा तीसरे मंगलवार को, रंगस,नोहंगी, दंगड़ी, लाहड़ कोटलू तथा भुंपल में दूसरे तथा चौथे मंगलवार को।
वहीं रंगाहड़, जीवाणीं, बरधियार, पुटडियाल में पहले व तीसरे मंगलवार को। हार, रैल, संदवांण, फतेहपुर में दूसरे तथा चौथे मंगलवार। पीडब्ल्यूडी कालोनी प्रताप नगर वार्ड नंबर 3 में हर मंगलवार। मसियाणां, बकारटी, रोपा, हार, नालटी, पटयाहु में पहले व तीसरे बुधवार को। टिक्ककर, ब्राहलड़ी, नारा, डरबोहड़, बुद्धवीं चौक में दूसरे व चौथे बुद्धवार को। डीएवी स्कूल श्याम नगर, पक्का भरो, चयन बोर्ड, सस्त्र में पहले तथा तीसरे बुधवार को। मटाहणीं, दड़ूही,खगल, भटवारा, धनो तलाकसवार, बडाला में दूसरे व चौथे बुद्धवार को। गरने दा गलू, करोह, बलौंगणी, पनियाला, खस ग्रां, में महीने के अंतिम बुधवार को कृष्णा नगर, हीरा नगर वार्ड नम्बर.1 में हर बुद्धवार। आईटीआई चौक , शिव मंदिर, करंडोला, रतिया, लोहारड़ा में पहले तथा तीसरे वीरवार को। चोड़ू, धनपुर,जीहंण, बलडुहक, पनियाला तथा भुगदार में दूसरे तथा चौथे वीरवार को चोड़ू चौक, धनपुर, कलरूही में पहले वीरवार को बाबे दी कुटिया, लाहड़, सपरोह, सुकराला, धीमान मार्किट गरियाली, माचू तथा बड़ा में पहले तथा तीसरे वीरवार को धोबर कलां, चमराल ,मंगली दा गुग्गा में दूसरे और चौथे वीरवार को। लोकल बाजार ;वार्ड न0 4,6,8 में हर वीरवार को निर्धारित किए गए है।
आदेश के अनुसार प्रत्येक एलपीजी वितरक को रूट चार्ट के अनुसार घरेलू एलपीजी सिलेंडरोंं का वितरण करना अनिवार्य है। प्रत्येक वितरक द्वारा निर्धारित तिथि व समय पर फोकल प्वाइटों पर गैस की आपूर्ति नहीं करने की स्थिति में उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अग्रिम रूप से सूचित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक एलपीजी वितरक को गोदामों में सिलेंडर्स का समुचित भण्डारण करना अनिवार्य हो गाए। ताकि स्त्रोत से एलपीजी सिलेंडर्स की आपूर्ति प्राप्त नहीं होने की स्थिति में रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर्स का वितरण सुचारू रूप से होता रहे। स्त्रोत से गैस की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में छूटे हुए क्षेत्रों को गैस की आपूर्ति करने के लिए रूट चार्ट में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। उन क्षेत्रों को गैस की आपूर्ति वैकल्पिक दिनों में की जाएगी।
रूट चार्ट पर जाने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सूचित करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार प्रत्येक वितरक को अपने-अपने क्षेत्रों में रूट चार्ट का प्रकाशन तथा प्रसारण करना अनिवार्य होगा। ताकि सभी उपभोक्ताओं को गैस के वितरण रूट चार्ट के संबंध में पता चल सके। प्रत्येक वितरक को अपने गोदाम तथा दुकान के बाहर निर्धारित रूट चार्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वितरक को शहरी क्षेत्रों में बुकिंग के आधार पर उसी दिन एलपीजी सिलेंडर्स की होम डिलीवरी की जानी अनिवार्य हैं। प्रत्येक वितरक को निर्धारित समय पर एलपीजी सिलेंडर्स के वाहन को गोदाम से रूट पर भेजना अनिवार्य होगा। घरेलू एलपीजी सिलेंडर्स की आपूर्ति स्त्रोत से बाधित होने की स्थिति या कमी होने की स्थिति में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक , खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को लिखित रूप में सूचित करना अनिवार्य होगा।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी