एमबीएम न्यूज़ / सोलन
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोलन जिला के 1281 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के तहत सामुदायिक आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल विकास परियोजना सोलन के आंगनबाड़ी केंद्र रबौण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने की।
वंदना चौहान ने कार्यक्रम में इस माह की थीम ‘सेफ ड्रिकिंग वाटर एंड डायरिया मेनेजमेंट’ तथा बच्चों के विकास में ‘ग्रोथ मोनिटरिंग’ के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को पोषण अभियान के तहत पहले 1हजार दिनों के महत्व के बारे में जानकारी दी। अनीमिया व कुपोषण को दूर करने पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में गर्भवती व धात्री महिलाओं को किस अवस्था में क्या पोषाहार लेना चाहिए इसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न विषयों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित गर्भवती, धात्री व 2 साल तक के बच्चों की माताओं तथा उनके परिजनों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन, उप प्रधान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आईसीडीएस पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सौ से अधिक स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी