एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
ओल्ड मनाली में इजराईली और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हुई है। काफी देर तक गहमागहमी भरा माहौल रहा और बाद में लोगों के बीच बचाव के कारण माहौल को शांत किया गया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह विवाद वाहनों को पास देने के कारण हुआ। जब ओल्ड मनाली में लंबा जाम लगा हुआ था। इस बीच इजराईली पर्यटकों का वाहन भी इस जाम में फंसा हुआ था। जिस कारण इजराईलियों की स्थानीय वाहन चालकों के साथ कहा सुनी हुई। कहा सुनी यहां तक पहुंची कि दोनों के बीच लात घूंसे चले और यहां काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा। दोनों पक्ष बाद में मनाली थाने पहुंचे और दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया।
एसपी कुल्लू ने बताया कि इस मारपीट मामले में क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
Leave a Reply