रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान टीएन महाजन की अगुवाई में स्पेशल बच्चों के स्कूल साकार में स्टेशनरी और जूस बांटा गया। इस मौके पर इन बच्चो को नोट बुक्स, कलर टॉय व सभी उपयोगी चीजें दी गई। इसके अलावा जूस, चाक्लेट, बिस्कूट, चिप्स और मिठाई भी दी गई।रोटरी क्लब सुंदरनगर साकार स्कूल में मदद देते हुए
क्लब के प्रधान टीएन महाजन ने बताया कि इन बच्चों के लिए रोटरी क्लब सुंदरनगर समय-समय पर मदद करता है। इस मौके पर क्लब के सचिव सुरेश गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रवीण अग्रवाल, पूर्व सचिव सरोज शर्मा, उमेश गौतम, केडी खोसला, रक्षा खोसला, डा. त्रिलोक, पुर्णिमा पुरी, डीएस खरबंदा, बीबी कौशल, हेम सिंह ठाकुर, सरला गौतम सहित कई रोटिरेयिन उपस्थित थे।
Leave a Reply