एमबीएम न्यूज़ / धर्मशाला
नादौन में ब्यास नदी पर बने पुल पर दोनों तरफ फेंसिंग लगाने का काम आरंभ हो गया है। कांगड़ा जिला प्रशासन ने आईटीआई शाहपुर के सहयोग से इस कार्य के लिए पहल की है। गौरतलब है कि यह पुल कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को आपस में जोड़ता है। जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन से हताश लोगों द्वारा पुल से ब्यास में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से यह कार्य करवाया जा रहा है।
इसके अलावा यह कदम लोगों द्वारा पुल से नदी में कूड़ा-कचरा और अन्य बेकार सामान फेंकने की प्रवृति रोकने और नदी को स्वच्छ रखने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत देहरा और आलमपुर-सुजानपुर पुल पर फेंसिंग का काम करवाया जाएगा।
ब्यास नदी पुल पर फेंसिंग लगाने के लिए नगर पंचायत नादौन एवं ग्राम पंचायत भरोली के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने जिलाधीश का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में कई लोग पुल से कूद कर अपनी जान गवां चुके हैं, फेंसिंग से ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।