लाहौल-स्पीति में विकास कार्यों को दी जाएगी गति : मारकंण्डा  

एमबीएम न्यूज़ / केलंग
सूचना प्रोद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंण्डा ने अपने लाहौल-स्पीति प्रवास के दौरान कहा है कि योचे पुल का निमार्ण कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इसका निमार्ण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पुल के निमार्ण पर एक करोड़ 25 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुल का निमार्ण कार्य पूरा हो जाने पर योचे गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा। उन्होने ग्राम पंचायत दारचा के गांव दारचा दगमा, दारचा सुमदों, योचे तथा रारिक-ंउचय छिक्का में जन समस्याएं सुनी।

पुल का जायजा लेते कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंण्डा
       उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निपटारा करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एसएमसी के तहत दूर-दराज  क्षेत्रों में पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि राज्य चयन आयोग तथा बेचवाईज के आधार पर भी अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने का कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा कि घाटी में दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयास किये जा रहे है तथा शीघ्र ही जीयों के माध्य्म से घाटी के लोगोें तथा यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर संचार सुविधा उपलब्ध रहेगी।
      जिस्पा में लाहौल इको-टूरिज़म सोसाईटी द्वारा डा. रामलाल मारकण्डेय के सम्मान में आयोजित समारोह में उन्होने कहा कि घाटी में स्पीति तथा लेह की तर्ज पर पर्यटन को विकसित किया जायेगा। उन्होने स्थानीय लोगों का आह्वाहन किया कि घाटी में आने वाले पर्यटकों की अपनी प्राचीन संस्कृति से रूबरू करवाएं।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *