एमबीएम न्यूज़ / शिमला
16 वर्षीय नाबालिग को दुराचार के बाद गर्भवती बनाने वाले आरोपी को शिमला पुलिस ने आज अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के पश्चात तथ्य एकत्रित करेगी। आरोपी साहिल (21) पीडि़ता का दूर का रिश्तेदार है। वह और पीडि़ता मूलतः झारखंड के मूल निवासी हैं। पीडि़ता अपने परिवार के साथ शिमला में रह रही थी। आरोपी का पीडि़ता के घर आना-जाना था।
आरोप है कि पीडि़ता को झांसे में लेकर उसने शारीरिक संबंध बनाए। इसका खुलासा बीते शनिवार को हुआ, जब पीडि़ता की तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पीडि़ता को गर्भवती बताया और उसे मातृ-शिशु अस्पताल भेज दिया, जहां पीडि़ता ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की मौत हो गई। इसके बाद पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने दुराचार व पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। बीते कल रविवार को शिमला पुलिस ने अभियुक्त को गिरफतार किया था। जांच अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त साहिल को आज कोर्ट में पेश करने पर 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।