एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
भुंतर पुलिस ने एक युवक को नौ ग्राम हेरोईन के साथ धर दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार उनकी एक टीम भुंतर सब्जी मंडी के साथ लगते शमशान घाट के पास पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस ने जब एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से नौ ग्राम हेरोईन बरामद की गई।
एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने पुरानी मंडी निवासी 28 वर्षीय निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हेरोईन को अपने कब्जे में ले लिया है।
Leave a Reply