नितेश सैनी/ सुंदरनगर
चांबी पंचायत में अवैध रूप से पेड़ काटने का मामला सामने आया हुआ है। चांबी पंचायत में भराड़ी में सडक़ के साथ लगती जमीन पर बिना अनुमति के पेड़ काट दिए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग और वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार चांबी भराड़ी में लोक निर्माण विभाग की सडक़ के साथ बिना कोई मंजूरी लिए पेड़ काट डाले है। इस स्थल पर लोक निर्माण विभाग की जमीन पर निर्माण किया जा रहा है।
जिसके लिए बीच में आए पेड़ काट लिए और इससे निकली लकड़ी भी उठा कर कब्जे में कर ली गई है। जबकि पेड़ो के काटे गए ठूंठ अभी घटना स्थल पर मौजूद हैं। इस संबंध में विभाग के सुंदरनगर मंडल के अधिशासी अभियंता ई. डी.आर. चौहान ने कहा कि क्षेत्र में पेड़ काटने और अवैध निर्माण को लेकर की गई शिकायत पर एस.डी.एम. सुंदरनगर के जांच के निर्देश प्राप्त हुए है।
उन्होंने कहा कि विभाग के धनोटू उपमंडल को राजस्व विभाग की मदद से मौके की जांच कार्रवाई करने के निर्देश किए है। इस संबंध में वन विभाग के सुकेत वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी राकेश पठानियां ने कहा कि शिकायत आई है। विभाग मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।