ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश बनी जानलेवा, बाइक सवार घायल

अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बाग्गा को जाने वाले रास्ते में साईं के पास एक बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक नंबर HP24D 3970 पर मुनीश कुमार दीप राम के साथ आ रहा था। साईं के पास मुनीश कुमार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और आगे से दूसरा ट्रक आ रहा था। मुनीश कुमार की तेज़ गति होने के कारण वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा, बाइक सड़क किनारे पैराफिट से जा टकराई। जिससे यह बाइक ट्रक के टायर के आगे गिर गयी।

दुर्घटनाग्रस्त बाइक

ट्रक चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुनीश कुमार और दीप राम को अपने निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंड पहुँचाया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने इन दोनों को प्राथमिक उपचार दिया। इस दुर्घटना में सोलधा के 21 वर्षीय मुनीश कुमार की टांग फ्रैक्चर हो गई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंड से आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया गया है। जबकि दीप राम का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंड में ही चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी खारसी मौके पर पहुँच गयी। गौरतलब है, कि इस सड़क पर पिछले पन्द्रह दिनों में करीब पांच हादसे हो चुके है। जिनमें से एक बाइक सवार की मृत्यु हो चुकी है। लोगों के अलावा पुलिस कर्मी भी इस सड़क का शिकार बन चुके है। अभी हाल ही में पुलिस कर्मियों की बाइक स्किट होकर ट्रक के निचे जा घुसी थी। हालाँकि इस हादसे में पुलिस कर्मी को नुक्सान नहीं पहुंचा था। अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बाग्गा को जाने वाली सड़क कंपनी के अधिकार में है। उन्होंने इस सड़क का निर्माण सीमेंट से किया है। सीमेंट की सड़क होने की वजह से इस सड़क पर दो पहिया वाहन स्किट हो रहे है। जिसकी वजह से आये दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *