एमबीएम न्यूज़ / ऊना
रेलवे स्टेशन ऊना पर चल रही पैसेंजर ट्रेन से गिरने पर 61 वर्षीय महिला जख्मी हुई है। घायल महिला को 108 व रेलवे कर्मियों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी हालत में सुधार आया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तृप्ता देवी निवासी डंगोली अपने रिशतेदारों को छोडऩे के लिए रेलवे स्टेशन गई हुई थी।
रिशतेदारों को ट्रेन में बिठाने के बाद जैसे ही ट्रेन चली, तो तृप्ता देवी जल्दबाजी में नीचे उतरने लगी। इसी दौरान महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। हादसे में महिला के सिर पर चोट पहुंची है। रेलवे चौकी प्रभारी सुष्मा रानी ने बताया कि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार आया है।
चलती ट्रेन से गिरी 61 वर्षीय वृद्धा, उपचाराधीन…
by
Tags:
Leave a Reply