नितेश सैनी/ सुंदरनगर
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा मंगलवार सायं सुंदरनगर के भोजपुर स्थित कृषि विभाग के सामुदायिक भवन सभागार में धरोहर-2018, एक शाम बुजुर्गों के नाम, कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र सेन इस समारोह में मुख्यातिथि थे। जबकि वृद्ध आश्रम सुंदरनगर के अध्यक्ष डा. पी.एस. गुलेरिया व महावीर स्कूल की निदेशक अनुराधा जैन वशिष्ठ अतिथि थे। उन्होंने दीप प्र’वलित कर समारोह का आगाज किया। मंडी की नृत्यांगना ममता ठाकुर द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत करते हुए कत्थक शैली में शिव वंदना प्रस्तुत कर अपनी नृत्य कला का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया।
डी.ए.वी. स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान कहां है तू, गीत व नृत्य का सराहनीय प्रदर्शन कर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी। मंडी के मांडव्य कला मंच के कलाकारों ने सुहाग गीत, छिंज गीत, बारामासा गीत इत्यादि लोक गीतों सहित मंडी क्षेत्र का प्राचीन लोक गीत बसोए रा जे ध्याड़ा बापूआ को कर्णप्रिय स्वर में गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक गायक दुर्गा दास व मांडव्य कला मंच के अध्यक्ष कुलदीप गुलेरिया के निर्देशन में मंडी क्षेत्र के लोक गीत व लोक गाथाओं का शानदार व पारंपरिक ढंग से प्रस्तुतिकरण करके गुजरे जमाने की यादों को ताजा कर दिया।
सुंदरनगर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को इस समारोह में विशेष रूप से बुलाया गया था। उन सभी पुरूष व महिला बुजुर्गों को समारोह के आयोजक प्रमुख कत्थक नर्तक दिनेश गुप्ता, सचिव मीनाक्षी महाजन व मांडव्य कला मंच की उपप्रधान ललिता बांगिया द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व मिठाइयां देकर सम्मानित किया गया।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक