एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला मुख्यालय स्थित लंकाबेकर में सुअर के कारण पसरी गंदगी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने डीसी से मिलकर इस समस्या से छुटकारा पाने की मांग की है। महिलाओं ने डीसी को एक शिकायत पत्र लिख कर कहा है, कि कुछ लोगों ने यहां सुअर पाल रखे हैं, जो दिन रात मौहल्ले में घूमते रहते हैं और गंदगी फैला रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग बीमार पड़ने लगे हैं। स्थानीय निवासी मुन्नी देवी का कहना है कि उसका पूरा परिवार पिछले कई दिनों से बीमार पड़ गया है । जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया हुआ है।
जिला मुख्यालय स्थित लंकाबेकर में सुअर के कारण पसरी गंदगी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने डीसी से मिलकर इस समस्या से छुटकारा पाने की मांग की है। महिलाओं ने डीसी को एक शिकायत पत्र लिख कर कहा है, कि कुछ लोगों ने यहां सुअर पाल रखे हैं, जो दिन रात मौहल्ले में घूमते रहते हैं और गंदगी फैला रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग बीमार पड़ने लगे हैं। स्थानीय निवासी मुन्नी देवी का कहना है कि उसका पूरा परिवार पिछले कई दिनों से बीमार पड़ गया है । जिन्हें अस्पताल में दाखिल किया हुआ है।
यह सब सुअर द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण हो रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में और लोगों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय महिलाओं में रीना देवी, कमला, किरण, पार्वती, नरोत्मू, भकता देवी, कांता देवी, हेम राज, शांता देवी, ववीता, मुन्नी, जूनु, रमा देवी, लवली, बंती देवी आदि का कहना है कि वे इस संदर्भ में पहले भी उनसे शिकायत कर चुकीं है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
सुअरों के कारण क्षेत्र में बदवू फैल रही है । जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। महिला मुन्नी देवी ने खुलासा किया है कि उनका बेटा भी इसी कारण बीमार पड़ गया है । जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्गा महिला मंडल की पदाधिकारियों और सदस्यों में रीना देवी, कमला, कांता, पार्वती, नरोत्मू आदि महिलाओं का
कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का हाल खराब है।
कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का हाल खराब है।
जिस कारण यहां के लोगों को बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जिसके चलते महिलाओं ने लंकाबेकर से सुअरों को यहां से हटाने की मांग की है। उधर, डीसी कुल्लू यूनुस ने महिलाओं को भरोसा दिया है कि लंकाबेकर से सुअरों को हटाने के आदेश जारी किए जाएंगे। ताकि क्षेत्र में किसी तरह की गंदगी न पनप सके। इसको लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply