नितेश सैनी/ सुंदरनगर
साकार संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर राहुल चौहान से मिला। प्रतिनिधिमंडल में मनोज शर्मा, प्रीतम, घनश्याम, सुनीता, देवी, टेकचंद, शंकुतला देवी, निम्मो देवी, जगदंबा देवी, समेत सरकार संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के सभी अभिभावकों ने कहा कि संस्था को बदनाम करने के लिए शीतला देवी द्वारा दर्ज झूठे और भ्रामक बयान पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए और शीतला देवी को झूठा व भ्रामक ब्यान देने के लिए उकसाया गया। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
संस्थान ने उपमंडलाधिकारी से जल्द से जल्द इंक्वायरी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि जिस बच्चे अमन वर्मा ने मारपीट का इल्जाम लगाया है। वह प्रियंका शर्मा की क्लास में था तो किसी और अध्यापक द्वारा मारपीट करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इस मामले की गहनता से जांच की जाए और पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर साकार संस्था जो कि दिव्यांग बच्चों को पिछले तकरीबन एक दशक से पढ़ा रही है और उनके जीवन को संवारने में जुटी हुई है। इसके खिलाफ कुछ षडयंत्रकारियों ने साजिश करके इसे बदनाम करने की भरपूर कोशिश की। इसके विरोध में साकार संस्था के पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रशासन से इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाने का आह्वान किया है। संस्था के चेयरमैन का कहना है कि इस मामले की जांच की जाए और जो व्यक्ति भ्रामक प्रचार करने में जुटे हुए हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वर्तमान में इस संस्था के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में छह दर्जन के तकरीबन बच्चे पढ़ाई का कार्य कर रहे हैं और कई बच्चे अपने पैरों पर खड़ा होकर के अपने परिवार का सहारा बने हुए हैं। वह स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की अभिभावकों का कहना है कि अगर इस संस्था द्वारा स्कूल नहीं चलाया होता। उनके बच्चे घर में ही पड़े रहते और उन पर बोझ बनकर रह जाते।
उन्होंने संस्थान पर इस तरह के लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि जो भी सूचना प्राप्त हुई है हर पहलू को मध्य नजर रखते हुए जांच की जाएगी और जो भी सामने आएगा। जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके सार्वजनिक कर दी जाएगी।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक