बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौटा हमीरपुर का पहला जत्था….

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पवित्र अमर नाथ यात्रा का हमीरपुर जिला का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट आया है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से श्रद्धालु प्रसन्न होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। हमीरपुर जिला के पवित्र अमर नाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 27 जून को हमीरपुर से रवाना हुआ था। जत्थे को नेतृत्व कर रहे भोरंज उपमंडल के गांव बडैहर के जोगेन्दर कुमार ने बताया कि जत्थे में पवन कुमार, चमन लाल, जोगिद्र, सौरभ, विजय कुमार, अनिल कुमार, विनोद, नितिन ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। उन्होंने बताया कि 12 फीट बर्फ से बने शिवोलग के दर्शन किए हैं।

बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौटे श्रद्धालु

यात्रा के दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने से श्रद्धालू बिना किसी भय से पहुंच रहे हैं। बालटाल तक गाड़ी में गए और आगे का रास्ता बाबा के आशीर्वाद के तय किया गया है। उन्होंने अमर नाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि इस पवित्र यात्रा को बिना किसी डर से पूरा करें। आठ दिवसीय इस यात्रा में जत्थे में गये सभी सदस्यों ने बाबा बर्फानी के दर्शन के साथ प्राकृतिक सुंदरता का खूब आनंद लिया है। यह रास्ता कठिन है पर बाबा बर्फानी के प्रति प्रगाड़ श्रद्धा से आसान बन जाता है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *