एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पवित्र अमर नाथ यात्रा का हमीरपुर जिला का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट आया है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से श्रद्धालु प्रसन्न होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। हमीरपुर जिला के पवित्र अमर नाथ यात्रा के लिए पहला जत्था 27 जून को हमीरपुर से रवाना हुआ था। जत्थे को नेतृत्व कर रहे भोरंज उपमंडल के गांव बडैहर के जोगेन्दर कुमार ने बताया कि जत्थे में पवन कुमार, चमन लाल, जोगिद्र, सौरभ, विजय कुमार, अनिल कुमार, विनोद, नितिन ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। उन्होंने बताया कि 12 फीट बर्फ से बने शिवोलग के दर्शन किए हैं।
यात्रा के दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने से श्रद्धालू बिना किसी भय से पहुंच रहे हैं। बालटाल तक गाड़ी में गए और आगे का रास्ता बाबा के आशीर्वाद के तय किया गया है। उन्होंने अमर नाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि इस पवित्र यात्रा को बिना किसी डर से पूरा करें। आठ दिवसीय इस यात्रा में जत्थे में गये सभी सदस्यों ने बाबा बर्फानी के दर्शन के साथ प्राकृतिक सुंदरता का खूब आनंद लिया है। यह रास्ता कठिन है पर बाबा बर्फानी के प्रति प्रगाड़ श्रद्धा से आसान बन जाता है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी