एमबीएम न्यूज़ / सोलन
डॉ. वाईएस परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विवि नौणी में बुधवार को स्नातक कार्यक्रमों की पहली काउंसलिंग आयोजित की गई। इस काउंसलिंग में पूरे राज्य के 453 से अधिक छात्र जिनके विवि के स्नातक प्रवेश परीक्षा में 53 और उससे अधिक अंक आए थे उन्हें बुलाया गया था।
यह काउंसलिंग विवि द्वारा चलाए जा रहे बीएससी (ऑनर्स) औद्योनिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी और बी टेक बायोटेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी। काउंसलिंग समिति ने आज सभी छात्रों के दस्तावेज देखे और उनकी पसंद के कार्यक्रम और कॉलेज उनसे जाना। छात्रों की मेरिट के आधार पर सीट और कॉलेज की सूची 6 जुलाई को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
वर्तमान में विवि के तीन कॉलेज है- नौणी में औद्यानिकी कॉलेज और वानिकी कॉलेज तथा हमीरपुर के नेरी में औद्यानिकी और वानिकी कॉलेज। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने 26 जून को आयोजित एमएससी परीक्षा का नतीजा भी घोषित कर दिया है। यह विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे एमएससी कार्यक्रमोंं के लिए पहली काउन्सेलिंग 17 जुलाई को विवि के एलएस नेगी ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। 13 जुलाई तक सभी छात्रों को अपनी बीएससी की डिग्री की कॉपी विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर दिए गए ईमेल एड्रैस पर भेजनी होगी।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी