डब्बल लेंन बनने से बढ़ी मुश्किलें….

अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
घुमारवीं में बन रहे डब्बल लेन सड़क से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डब्बल लेंन सड़क निर्माण के बाद काफी ऊँची हो गई है। इसके साथ जो गाँव के लिए संपर्क मार्ग बना था वो इस डब्बल लेन सड़क से काफी नीचे चला गया। जब इस सड़क का निर्माण हो रहा था तो लोगों ने विभाग से मांग की थी। इस सम्पर्क मार्ग में पाइपे डाल दी जाए ताकि वर्षा का पानी यहाँ पर एकत्रित न हो। उस समय विभाग के अधिकारियो ने स्थानीय लोगों को आश्वाशन दिया था। जिसके बाद अब टाल मटोल कर रहे है। घुमारवीं लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शासन गांव को जाने वाले रास्ते में वर्षा के बाद भारी पानी इकट्ठा हो गया है। जिसकी वजह से लोग इस रास्ते से अपने घरो को आ जा भी नहीं पा रहे है।

NH के निर्माण से पैदा हुए अवरोध से रुका पानी

स्थानीय लोगों ने बताया की जब सड़क का निर्माण हो रहा था उस समय उन्होंने विरोध किया था। नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन को भी अवगत करवा कर मौका भी दिखाया था। यह गांव नगर परिषद के वार्ड नं एक बडडू मे आता है। स्थानीय लोगों मे सुनील कुमार, सत्या देवी,संजीव कुमार, अशोक कुमार, रत्न लाल, जमना देवी, रेशमा देवी, संतोष कुमार,पप्पी आदि ने एन एच के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिख कर पाईपे डालने के लिए आवेदन किया था तो उस विभाग ने पाईपे न होने का राग जप रहा और बोल रहा है कि जब पाइपे आएगी तब डाल दी जाएगी।
कुछ दिन पहले गांव के लोग इकट्ठा होकर इस मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिले थे ,पर वहां पर भी अश्वासनो के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। बारिश से इस संपर्क मार्ग पर पानी का ठहराव हो जाने के कारण इस मार्ग पर अब चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने फिर विभाग व नगर परिषद की अध्यक्षा से आग्रह किया है कि इस संपर्क मार्ग पर पाईपे डाली जाए जिससे जो पानी ठहरा हुआ है उससे निजात मिल सके। नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन ने कहा कि शीघ्र एन एच के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर स्थिति का ज्याजा लिया जाएगा और सख्त निर्देश दिए जाएंगे।
सड़क के निर्माण से पहले जैसी सुविधाएं लोगों को मिलती थी उसे यथावत रखा जाए तथा समस्याओं का समाधान करे जिससे लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। एन एच के एसडीओ धर्म चंद वर्मा ने कहा कि जहाँ भी डबल लेन सड़क बनने से लोगो के रास्ते व संपर्क मार्ग प्रभावित हुए है उन जगहों का निरीक्षण किया जाएगा जिससे जहाँ जरूरत होगी वहाँ दुबारा कार्य किया जाएगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *