ट्रक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल…

एमबीएम न्यूज़ / पांवटा साहिब
शहर में बुधवार दोपहर हुए एक सडक हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन-देहरादून एन0एच0-07 पर बद्रीपुर के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रक (HP 17B 4476) ने पीछे से दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वे गम्भीर रूप से घायल हो गये है।

दुर्घटनाग्रस्त बाइक

इस हादसे में 50 वर्षीय शेर अली पुत्र इलाऊदीन निवासी ग्राम पुरूवाला तथा 22 वर्षीय आसिफ पुत्र ज़मीर निवासी ग्राम पुरूवाला के सर, बाजुओं व टांग पर कुछ गम्भीर चोटें आई हैं। जब्कि उनकी मोटरसाइकिल HP 17B 3163 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
जिसके बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों घायल अभी उपचाराधीन हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक चालक दीपक सहित ट्रक को भी पुलिस द्वारा पकड लिया गया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *