एमबीएम न्यूज़ / धर्मशाला
उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दीपक किनायत ने जिला कांगड़ा के अन्तर्गत समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्यों तथा उच्च पाठशाला के मुख्याध्यापकों से उनके अधीनस्थ समस्त पाठशालाओं में कार्यरत टीजीटी अध्यापकों की स्थापना सूचना, स्वीकृत, कार्यरत तथा रिक्त पदों का ब्यौरा 2 दिन के भीतर भेजने का आग्रह किया है।
इन स्कूलों द्वारा भेजा जाना है ब्यौरा
प्राधानाचार्य रावमा0 पाठशाला अधवानी, ऐरला, आलमपुर, अलुहा, अमलेवा, अंद्रेटा, अवैरी, बच्छवाई, बडियाली, बदूही, बहादपुर, वही, पठियार, बैजनाथ, बलदोआ, वल्हा, बनोली, बनूरी, बरांडा, बारी, भाली, भरमाड़, भडोली, जदीद, भटेच्छ, भैरा, भुलाणा, बिलासपुर, बीड़, बुंदला, चचियां, चढ़ियार, चंदपुर, चंदुआ, चरूरी, डाडासिबा, डागला, डाहकुलारा, डैहक्वा, दंरग, दरिणी, बारीकलां, सेराथाना, शाहपुर, सियालकर, सिद्धपुर, सरकारी, सपैल, सुलह, सुनेहत, सुरानी, सवाना, टम्बर, थिल, तियारा, टिहरी, अप्पर लम्बागांव, उत्राला, जमानाबाद, पराल, परगौड, परौर, पीहरी, पीरसलूही, पंन्नर, पुड़वा, रैत, राजल, रजियाणा, राजपुर, सकोह, सकरी, सलोल, दरोका, बरयाल, दौलतपुर, ढलयारा, धमेटा, धर्मशाला छात्रा, ढुगयारी, धुनक्यारा, दीनीलारथ, डोलाकरयाणा, फतेहपुर, गगल, गरली, गरली छात्रा, घलौर,घीण, घिरथौली, घियौरा, गोलवा, गुगलारा, गुमर, हारचक्कियां, हारसी, हटली, जंदरागल, जम्बल, जंदराह
ज्वालामुखी छात्र, ज्वाली, जिया, कल्यारा, कलोहा, कंडबाडी, कंडी, कंडवाल, कनेड़, करणघट, करेरी, कथोग, खन्नी, खनी क्यारवां, कोसरी, कोटपलाहरी, कुठार, रानीताल, कोटला, कोटला बेहड, कुखेहड, लगवलियाणा, लगडू, लाहट, लालहा, लाहरू, लम्बागांव, लंज, लनोड, लोहरडी, महादेव, मेहरा, मझेहडा, मकाौल, मंगवाल, मसरूर, मस्सल, कटौर, मोहटली, नगरोटा बागवान छात्र, नौरा, नया कांगड़ा, नूरपुर छात्र, नूरपुर छात्रा, पाईसा, पलाह, चकलू, पालमपुरको0, पपलाह, पपरोला, पपरोला छात्रा, पलियार, लांगा, समलेट, सनसाई, संसाल, संसारपुर, टैरेस, सराह,सिहोरपाईन, सेहवान, मुख्याध्यापक राउपाठशाला द्रमण, घाटी, बिलवां, गुरालपुर, हलेड़, हलेडकलां, करनोटा, हरोट, जंडोर, जंदपुर,जसौर
ज्वाली छात्रा, ढरेट, जोगीपुर, जोल, जुगादेवी, कालदूं, कलेड, कटोर, केटलू, खजूरन, खोली, कोहलारी, कुलथी, लदवारा, लांगा, लपियाणा, निचला घलौर, निचला खैरा, लुहना, मेहवा, मुंगल, नानाखास, नानाहार, नंदपुर भटोली, नौशहरा, दडम्ब, पोलियां, पुन्नी, राजा का बाग, रौंखर, रोपड़ी, रोडीकोरी, सदूदं, डोल, समनोली, सरद डोगरी, सरसावा, सेहल, शांतला, सुकाहार, सुखुघाट, टाहलियां, तकीपुर, टांडा, ठाकुरद्वारा, तियाबल, टिप, तोतारानी, त्रिपल, अप्पर सेहरी, उस्चर, चौंकी खलेट अम्बाड़ा, बही, बैरघट, बलहारा, बंदाहू, बंडाल, बड़ा भंगाल, बारी, भवारना, बडाम, बुगनारा, भौंगता, चौमुखा, ढडोली, ढलोह, देहरियां, देहरा, दियोग्रा, धानग तथा धारकलां।
किनायत ने समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्यों तथा उच्च पाठशाला के मुख्याध्यापकों से दो दिन के भीतर सूचना उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में जमा करवाने का आग्रह किया है।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक