एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
एसएफआई इकाई नादौन द्वारा एक साल पहले कोटखाई में मासूम गुडिय़ा के साथ हुई बलात्कार व हत्या की घटना के चलते आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया। जिसमे संगठन से जुड़े सभी कॉलेज छात्रों ने नादौन कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसएफआई के जिला सह सचिव दीपक ने अपने संबोधन में कहा कि आज से एक साल पहले गुडिय़ा के साथ जो घटना हुई इस मामले में एक साल बीत जाने के बावजूद गुडिय़ा को इंसाफ नहीं मिल पाया है।
ऐसे में उस परिवार की मनोस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गुडिय़ा को इंसाफ नही मिला तो संगठन पूरे जिला हमीरपुर व नादौन कॉलेज में अपने संघर्ष को और ज्यादा तेज कर देगा। इस दौरान दीपक, अक्षय, निशांत, नमन, अनीश, सौरभ, ईशु, निखिल, सचिन, मुकुल, आरती, दीक्षा, रितिका, दीक्षित, सुमित, अमित, विकास, अमन आदि छात्र नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एसएफआई ने मनाया ब्लैक डे…
by
Tags:
Leave a Reply