एमबीएम न्यूज़ / ऊना
अंब के वार्ड नंबर दस में स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के समीप एक झुग्गी आग की भेंट चढ़ गई। आग की घटना में करीब एक लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया और साथ लगती झुग्गी को आग की चपेट में आने से बचाया।
आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब पौने दस बजे राम अवतार निवासी यूपी की झूग्गी में अचानक आग लग गई। आग ने एकदम रौद्र रूप धारण कर दिया। अचानक लगी आग के चलते झुग्गी में पड़े दो पंखे, टीवी, बर्तन, कपड़े व अन्य खाद्य सामान जलकर राख हो गया।
गनीमत रही कि प्रवासी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पर पहुंच आग पर नियंत्रण पाया। दमकल विभाग अंब के इंचार्ज सुजान सिंह ने बताया कि आग की घटना में एक लाख का नुक्सान हुआ है।
ऊना के अंब में आग की भेंट चढ़ी झुग्गी…
by
Tags:
Leave a Reply