बीहडू में मनाई गई चमन लाल शर्मा की 38 वीं जयंती…रक्तदान का हुआ आयोजन

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रचारक रहे चमन लाल शर्मा की 38 वीं जयन्तीं पर चमन आई0टी0आई0 बीहडू (बिझड़ी)में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नादौन विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री विवेक शर्मा ने की। सर्वप्रथम मुख्यातिथी ने रीबन काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसके उपरान्त चमन मैमोरियल आई.टी.आई बीहड़ू के प्रांगण में गरीब बेटीयों को स्कूल वैग व पाठय सामग्री मुख्यतिथि के कर कमलों द्धारा वितरित की गई। इस कार्यक्रम में काफी मात्रा में नारी शक्ति; युवाओं व भिन्न भिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

रक्त दान कार्यक्रम में मुख्यातिथि का स्वागत करते आयोजक

कार्यक्रम की शुरूआत वन्देमात्रम से की गई। उसके उपरांत चमन सेवा संस्थान के निदेशक एडवोकेट कमल नयन ने मुख्यतिथियों पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निदेशक ने चमन सेवा संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने वताया चमन सेवा संस्थान पिछले चार वर्षों से समाज सेवा में कार्यरत है। एडवोकेट कमल नयन शर्मा ने स्वर्गीय चमन के जीवन के वारे व उनके द्धारा किये गए कार्यों के वारे में विस्तार पूर्वक वताया। उन्होंने कहा कि चमन लाल शर्मा हमेशा किसी भी कार्य को पूरा करने में जल्दवाजी दिखाते थे। उनमें देश और प्रदेश के उत्थान के लिए इतना प्रतिभाशाली जजबा था कि वह कम से कम समय में अधिक से अधिक काम पूर्ण करना चाहते थे।
जिदंगी के अन्तिम समय में उनके मुंह में सिर्फ भारत माता का नाम था। इसके अतरिक्त उन्होने नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी दें। इसके उपरांत मुख्यातिथि नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने चमन सेवा संस्थान के निदेशक एडवोकेट कमल नयन के द्धारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सरहाना की। उन्होने कहा कि कमल नयन पिछले लम्वे समय से एबीवीपी से जुड़े हैं तथा इन्हें समाज सेवा करने का काफी लम्बा अनुभव है।
इसी सेवा भाव के चलते आज वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं। इस अवसर पर एस डी एम बड़सर विशाल शर्मा,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सरला शर्मा, भाजपा बड़सर मण्डल मिडिय़ा प्रभारी अश्वनी शर्मा, पूर्व वीडीसी उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, भाजयूमों महामंत्री कमलेश ढिगो, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पटियाल,मण्डल भाजयूमो उपाध्यक्ष विकास पटियाल, राजेश पटियाल,राजेश शर्मा, मेहर सिंह ठाकुर, बब्बी शर्मा, डाक्टर कमल चंदेल, अजय शर्मा इत्यादि उपस्थित हुए। चमन सेवा संस्थान वीहडू के कार्यक्रम में वन एवमं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यातिथी के रूप में शिरकत करने वाले थे परन्तु मंडी में रेसलिंग के चलते वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *