एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
नादौन बस अड्डा के पास बने भवन की बेसमेंट में वर्षा का पानी घुस जाने से भवन मालिक ने इसके कभी भी गिर जाने की आशंका जताते हुए एसडीएम नादौन से शिकायत की है। डा. रतन चंद निवासी गांव टिल्लू प्रथम ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके घर के पास ही सीवरेज का चैंबर बना दिया गया है। जिससे वर्षा होने पर इस चैंबर का पानी अक्सर उसके भवन की बेसमेंट में घुस जाता है।
जिससे हर बार ही वहां रखे सामान को नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जबसे यह चैंबर बनाया गया है तभी से उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चैंबर बनाने में घटिया सामग्री प्रयोग में लाई गई है। उन्होंने बताया कि जब चैंबर बनाया जा रहा था, उन्होंने उस समय भी इस समस्या बारे आगाह किया था। परंतु उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
रतन चंद ने बताया कि यदि इसी तरह से उनके भवन को पानी से नुक्सान होता रहा तो उनका भवन कभी भी क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में विभाग ही उनके नुक्सान का जिम्मेवार होगा। डा. वर्मा ने बताया कि इस बारे वह कई बार स्थानीय प्रशासन तथा संबंधित विभागों से शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि या तो इस चैंबर को दोबारा उनके घर से कुछ दूर बनाया जाए या फिर इसकी अच्छी तरह से मुरम्मत की जाए।
इस संबंध में नाइब तहसीलदार मनोहर लाल ने बताया कि मौका देख कर हल्का पटवारी को नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा है। जबकि आईपीएच विभाग को समस्या के समाधान के लिए कहा गया है। विभाग के एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बारिश के दौरान बेसमेंट में घुसा पानी, मकान गिरने की आशंका…
by
Tags:
Leave a Reply