एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुुर
एसडीएम भोरंज के आदेशों के बाद भोरंज का पीडब्लयूडी विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भरेड़ी बाजार से गुजरने वाली नालियों को सुधारने का काम चालू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उपमंडल भोरंज के भरेड़ी कस्बे की नाली का गंदा पानी उसमें शीशे कांच के टुकड़े, सिरिंज व अन्य कूड़ा करकट जो कि पलही गांव के किसानों की लगभग 80 कनाल भूमि को बंजर बना रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा वर्ष 2013 से जिला प्रशासन से की जा रही है। अभी तक भी उसका कोई उचित समाधान नहीं हो पाया है । दो दिन पहले ही भोरंज प्रशासन ने भरेड़ी में मौके का मुआयना किया था। पीडब्ल्यूडी विभाग को नाली को सुधारने उसमें से मलवा निकालने और जाली लगाने के निर्देश दिए थे।
इससे पहले भी पीडबल्यूडी विभाग को लोगों ने कई बार नाली को सुधारने के लिए कहा था। लेकिन पहले कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसडीएम भोरंज के आदेशों के तहत सोमवार को विभाग ने नाली से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। भरेड़ी कस्बे की बंद नाली से लोक निर्माण विभाग ने एसडीएम भोरंज संदीप सूद के निर्देशों के बाद नाली को विभाग की जेवीसी और ट्रक लगाकर साफ कर दिया है।
भरेड़ी कस्बे में बाजार से होकर गुजरने वाली नाली से बाजार के गंदे पानी, पॉलीथिन, कांच व अन्य कचरे से साथ लगते गाँव पलही के ग्रामीणों के खेतों में जाने से हो रहे नुक्सान से निजात दिलाने के लिये शुक्रवार को एसडीएम भोरंज संदीप सूद की अगुवाई में भरेड़ी बाजार का दौर किया। पलही के ग्रामीणों को आ रही परेशानी का बीडीओ कीर्ति चन्देल, लोकनिर्माण विभाग के जेई को स्थानीय व्यपार मण्डल के साथ बैठकर शीघ्र हल निकालने के आदेश जारी किये थे। वर्ष 2014 में उक्त नाली की बाजार से लेकर भरेडी स्कूल के पीछे से होकर आधे खेतों तक पक्का किया था। नाली का निर्माण चैथ खड्ड तक किये जाना था।
लेकिन कुछ ग्रामीणों ने नाली का निर्माण कार्य बंद करवा दिया। जिससे नाली का काम अधूरा रह गया। और भरेड़ी बाजार का सारा गंदा पानी, पॉलीथिन, कांच व अन्य कचरे से साथ लगते गाँव पलही के ग्रामीणो के खेतों में जा पहुंचता था। जिसकी शिकायत स्थानिय गाँव के लोगों ने जिलाधीश हमीरपुर को की थी पर कार्रवाई अमल मे लाते हुए लोक निर्माण विभाग ने जेबीसी और ट्रक लगवा कर नाली को साफ करवा दिया और अब इस पर जाले लगाए जाएंगे।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी