एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सांसद स्टार खेल महाकुंभ के हमीरपुर ब्लॉक की खेलों के आयोजन में गत दिवस को वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में युवक मंडल पटियाहू ने ग्राम पंचायत डुढान को हराया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री उपस्थित हुए। स्थानीय रा.व.मा.पा. बाल के खेल मैदान में आयोजित करवाए जा रहे इन मैचों में खिलाडिय़ों में काफी उत्साह देखने को मिला। मुख्यातिथि धूमल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ से जो प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे वे आगे जाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
धूमल ने कहा कि सांसद स्टार खेल महाकुंभ सांसद अनुराग ठाकुर की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के प्रति दूरदर्शी सोच का प्रमाण है। जिसके माध्यम से जहां उन्होंने पंचायत स्तर से युवाओं को प्रतिभा दिखाने मौका दिया है। वहीं प्रतिभावान खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने की भी योजना बनाई है। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर की इस पहल हेतु उनकी जमकर सराहना की। धूमल ने कहा कि सांसद द्वारा ग्रामीण युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने को खेल महाकुंभ की पहल की गई है।
यह कदम सराहनीय है, इससे ग्रामीण स्तर पर खेल व खिलाड़ी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन में जुटे सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बाखूवी निभा रहे हैं। धूमल ने कहा कि अभी इस प्रतिस्पर्धा में और कई रोमांचक मैच होंगे व खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र ठाकुर व पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्टार ऑफ द मैच भी चुने गए, जिन्हें विशेष टीशर्ट से नवाजा गया।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी